बुधवार, 2 दिसंबर 2020

संविधान दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित

हेमन्त साहू


नई दिल्ली। 26 नवंबर संविधान दिवस पर आयोजित मेघवंशी मेघवाल छात्रावास में रह रहे छात्रों ने सामाजिक क्रांति के अग्रदूत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विषय पर निबंध रचना की ! प्रतियोगिता छात्रावास कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश जारोडिया, महासभा संस्था के संरक्षक भगवान सहाय जारोडिया, प्रवक्ता,गुरुशरण गोयल के निर्देशन में की गई। निबंध रचना में प्रथम सुरेंद्र जारोडय़िा,द्वितीय मनीष व सहदेव सुनील, तृतीय मंगला राम बीरबल मेघवाल रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को अखिल राजस्थान मेघवंशी मेघवाल महासभा संस्था की ओर से बहुत-बहुत बधाई प्रेषित करते हुए 6 दिसंबर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रेरक भारतीय प्रशासनिक सेवा के सम्मानित अधिकारी महोदय  देवेंद्र कुमार  धोधावत का महासभा संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया गया।                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...