राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में हुए यह फैसले
पंकज कपूर
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में कई निर्णय लिए गए इनमें सबसे अहम निर्णय लंबे समय से राज्य के डिग्री कॉलेजों को खोले जाने को लेकर लिया गया राज्य के भीतर सभी उच्च शिक्षण संस्थान अब 15 दिसंबर से खोले जा सकेंगे कैबिनेट द्वारा इस को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा कई अन्य प्रस्तावों में भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा हुई।
कैबिनेट में पूर्व विधायक अनुसूया प्रसाद मेख़ुरी को दी गई श्रधांजलि
कोविड दवा को लेकर चर्चा, फ़्रंट लाइन वाले 20 प्रतिशत लोगों को दवा लगाने का फ़ैसला
29 प्रस्तावों पर चर्चा, 27 प्रस्तावों को मंज़ूरी
पेयजल निगम के कर्मिको की सेवा नियमावली को राज्य सरकार की नियमावली से जोड़ा गया
रूद्रपुर मेडिकल कॉलेज में 100 एम बी बी एस सीट पर 927 पदों के सृजन को मंज़ूर
दून मेडिकल कॉलेज में 44 सुपर स्पेशलिटी पदों को मंज़ूरी
लालकुआं स्थित कंट्री पेपर मेल की लैस का प्रीमियम तय समय पर देने का भेजा गया नोटिस
निजी सुरक्षा एजेन्सी के लिए रजिस्टर वाले जनपद को मंज़ूरी
अमृत कौर रोड पर खुलने वाले नर्सिंग होम में सड़क निर्माण को दी गई सिथिलता
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नियमावली में आंशिक संशोधन को मंज़ूरी
विधानसभा सत्र आहूत करने को कैबिनेट की मंज़ूरी
उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में पूर्व पदों को किया गया सरेंडर केवल बोर्ड में चार पदों की रखी गई माँग, कैबिनेट की मंज़ूरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.