जकार्ता। विशालकाय पतंग पर करतब दिखा रहे एक लड़के के साथ हादसा हुआ है। एक बड़े मैदान में पतंग को पकड़कर हवा में झूल रहा था, तभी ये दुर्घटना सामने आई।....
इस घटना के समय वहां बहुत भीड़ थी, वही इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ये हादसा होते हुए दिख रहा है। यह घटना 1 दिसंबर को लम्पुंग के प्रिंगसेवू रीजेंसी के एक हाई स्कूल में हुई थी। एक चौंकाने वाली घटना में, प्रिंगसेवू रीजेंसी में भीड़ के सामने 30 फीट गिरने से पहले इंडोनेशिया में एक 12 वर्षीय लड़के को एक विशाल पतंग द्वारा हवा में उठा दिया गया था, इस घटना को कैमरे में कैद किया गया और सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।
वायरल फुटेज में पतंग द्वारा लड़के को हवा में ऊंचा उठाते हुए दिखाया गया है फिर अचानक वो नीचे गिरने लगता है जब तक कि वह नीचे नहीं गिरता है वहीं जमीन पर बैठे लोग डरावने स्वर में चिल्ला रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.