मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

पाकिस्तान, इजराइल को मान्यता नहीं देगा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी ने रविवार को कहा कि देश इजरायल को मान्यता नहीं देगा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रधान मंत्री इमरान खान ने ट्विटर पर ये जानकारी दी।


इमरान खान ने ट्वीट किया, “जब तक हम फिलिस्तीन के लोगों की इच्छा और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार उचित समझौता नहीं कर लेते, तब तक पाकिस्तान इजरायल को मान्यता नहीं देगा।”बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के लंबे समय से सहयोगी रहे सऊदी अरब और यूएई इस्लामाबाद पर इसराइल को मान्यता देने का दबाव डाल रहे हैं। एक अलग ट्वीट में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़ाहिद हफीज चौधरी ने कहा: “फिलिस्तीन लोगों के साथ एकजुटता के दिन, पाकिस्तान ने फिलिस्तीनी लोगों के आत्मनिर्णय के लिए निस्संदेह समर्थन के प्रति अपने दृढ़ समर्थन को दोहराया।”


उन्होंने कहा कि सिर्फ और स्थायी शांति के लिए, संयुक्त राष्ट्र और इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के प्रस्तावों के आधार पर दो-राज्य समाधान करना अनिवार्य है। चौधरी ने कहा, “1967 से पहले की सीमाओं और अल-कुद्स अल-शरीफ के राजधानी के रूप में एक व्यवहार्य, स्वतंत्र और सन्निहित राज्य ।”बता दें कि 1978 के बाद से 29 नवंबर को फिलीस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।                                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...