कुशीनगर। जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में खोटही गांव के रामबाग टोले के पास शनिवार की देर रात मजदूरों को लेकर आ रही ऑटो ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो चालक समेत उसमें सवार तीन मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कप्तानगंज सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां एसडीएम देश दीपक सिंह ने घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली।
कप्तानगंज के पटखौली गांव से एक साथ छह मजदूर खोटही गांव के रामबाग टोले पर आज शनिवार को ठेके पर हैंडपंप की बोरिंग करने गए थे। सभी लोग पेशेवर मजदूर हैं, जो कप्तानगंज से ही एक ऑटो भी बुक करके वहां गए हुए थे। काम खत्म करके रात होने के कारण उसी ऑटो से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।
घटना में हुई चार की मौत
ऑटो चालक राजू , मुन्ना, निगम प्रसाद और तथा बिन्द्रेश गोंड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इसके अलावा ऑटो में सवार जयसिंह, दिनेश व रामनवल नामक मजूदूर गम्भीर घायल हो गए। तीनों को सीएचसी कप्तानगंज में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
एसडीएम व एसओ पहुंचे घटनास्थल पर
देर रात लगभग 10 बजे जब घटना की सूचना आई तो क्षेत्रीय एसडीएम देश दीपक सिंह और कप्तानगंज थानाध्यक्ष मिथिलेश राय तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां की स्थिति देखने के बाद दोनों अधिकारी सीएचसी आए और घायलों की स्थिति और उनके उपचार के बारे में जाना। बातचीत में उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने तीनों घायलों को खतरे से बाहर बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.