अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के एमडी एम देवराज ने एक आदेश जारी कर स्मार्ट मीटरों के लिए दरें तय कर दी हैं। अब यदि आपको शक है कि आपका बिजली का मीटर तेज़ी से चल रहा है तो आपको अपने स्मार्ट मीटर की जांच के लिए ₹ 175 जमा कराने होंगे। उन्होंने बताया कि यदि उपभोक्ता को अपने परिसर पर लगे मीटर की रीडिंग पर संदेह है, तो आप चेक मीटर लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। विद्युत उपभोक्ता को टैरिफ ऑर्डर -2020 के अनुसार स्मार्ट मीटर को चेक करने के लिए मीटर टेस्टिंग एवं चेकिंग के लिए निर्धारित शुल्क 175 जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि विद्युत प्रदाय संहिता 2005 के अनुसार आवेदन के सात दिनों के भीतर वर्तमान मीटर के साथ ही सिरीज में एक चेक मीटर स्थापित करते हुये मीटर का परीक्षण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.