अर्शी खान ने खोली राखी सावंत की पोल
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 14 जल्द खत्म होने वाला है। इस बार हुए वीकेंड का वार में बिग बॉस 14 में छह नए चैलेंजर्स की एंट्री हुई। इन चैलेंजर्स में बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स कश्मीरा शाह, अर्शी खान, राखी सावंत, विकास गुप्ता, राहुल महाजन और मनु पंजाबी का नाम शामिल है। रविवार को सलमान खान ने इन सभी चैलेंजर्स को दर्शकों से रूबरू करवाया। वहीं बिग बॉस के सेट पर पहुंचकर राखी सावंत और अर्शी खान के बीच नोंक-झोंक देखने को मिली। इतना ही नहीं यह दोनों एक-दूसरे की पोल भी खोलते नजर आए। दरअसल अर्शी खान और राखी सावंत को 'फ्रेनेमी' टास्क दिया गया, जिसमें इन दोनों को एक-दूसरे के सवालों को सही जवाब देना था और गलत जवाब होने पर उसे थप्पड़ मिलता। इस सवाल-जवाब के बीच अर्शी खान ने राखी से उसकी शादी को लेकर सवाल कर दिया। अर्शी खान राखी से सवाल करते हुए पूछा, 'आपने अपनी जिंदगी में कितनी शादियां की है। इस पर राखी ने कहा, 'मेरे पति मिस्टर इंडिया हैं, पर नहीं है'। मैंने चार शादियां की हैं, तीन सलमान सर की सुरक्षा कर रहे हैं और जो एक है वह जिंदा है'। राखी सावंत का ऐसा जवाब सुनकर अर्शी खान ने आगे कहा, 'मतलब है' इसके बाद राखी भी मुस्कुराने लगती हैं। विवादित बयान के बाद सैफ अली खान ने मांगी माफी राखी सावंत ने इशारों में अपनी शादी का अधूरा सच कह दिया। हालांकि उनका यह जवाब मजाक था या सच यह कह पाना मुश्किल है। इनके अलावा बिग बॉस के वीकेंड का वार में बाकि अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी टास्क किए और शो के होस्ट सलमान खान के साथ काफी मस्ती भी की। बात करें बिग बॉस 14 की तो अब शो में कुल चार कंटेस्टेंट्स रुबीना दिलैक, अनुभव शुक्ला, जैस्मीन भसीन और एजाज खान बचे हैं। यह चारों कंटेस्टेंट्स शुरू से भी बिग बॉस के घर का हिस्सा हैं। इस हफ्ते बिग बॉस के घर से निकलने वालों में निक्की तंबोली और राहुल वैद्य हैं। निक्की तंबोली को जनता के वोट के आधार पर निकाला गया जबकि राहुल वैद्य ने खुद से बिग बॉस 14 का शो छोड़ने का फैसल किया जिसके बाद उन्हें शो से निकलने पड़ा गया। हालांकि सोशल मीडिया पर उनके फैसले को गलत बताया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.