बुधवार, 9 दिसंबर 2020

लायंस क्लब की कैबिनेट बैठक आयोजित की

लायंस क्लब की कैबिनेट मीटिंग आयोजित


आदर्श श्रीवास्तव


लखीमपुर खीरी। लायंस क्लब 321बी1 की कैबिनेट मीटिंग डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन कमल शेखर गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। होटल दि इलीट इन, लखीमपुर में मंडल की द्वितीय केबिनेट मीटिंग में आये सदस्यों ने समाज सेवा के कार्यो को तेज गति से बढ़ाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर कमल शेखर गुप्ता ने कहा कि  लॉयन्स क्लब लखीमपुर उपकार के लायन्स साथियों का प्रयास अति सराहनीय है। 18वर्षों के लम्बे अन्तराल के बाद लखीमपुर में हुयी मण्डलीय बैठक के आयोजन हेतु उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके प्रयासों से यह मीटिंग सफल रही। क्लब के अध्यक्ष लायन एच०एस०पाहवा , लायन लीडर लायन आर्येन्द्र पाल सिंह एवं उनकी टीम का सहयोग अति प्रशंसनीय रहा। डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव लायन कुलदीप सिंह के नेतृत्व में संपन्न अत्यंत सफल मीटिंग में कैबिनेट के  साथी उप मंडलाधीश प्रथम लायन बी०एम० श्रीवास्तव, उप मंडलाधीश द्वितीय लायन बी०एन०चौधरी एवम मंडल कोर्डिनेटर लायन तेजेन्द्र पाल सिंह, विशाल सेठ आदि का विशेष सहयोग रहा। मीटिंग में लखनऊ, बहराइच, शाहजहांपुर, गोला, गोंडा, लखीमपुर आदि जनपदों के लायन सदस्य शामिल हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-365, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. मंगलवार, दिसंबर 31, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, ति...