सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसान की मौत
सोनीपत। लगातार चल रहे किसान आंदोलन ने कई किसानो की जान ले ली है। बताना लाजमी है कि सोनीपत में पड़ते हरियाणा-दिल्ली के सीमावर्ती इलाके कुंडली में किसानों के आंदोलन के 13वें दिन यानी कि बीते दिन एक किसान की मौत हो गई। वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा है। मृतक की पहचान, सोनीपत जिले के ही गांव बरोदा के रहने वाले अजय के रूप में हुई है। पिछले कई दिन से वह सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल था।
सोमवार रात को रात का खाना खाकर वह टीडीआई सिटी के सामने ट्रॉली के नीचे सोया था। मंगलवार सुबह जब नहीं उठा तो चला पता। सूचना के बाद कुंडली थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल स्थित मोर्चरी में भिजवा दिया है। जहां तक कारण की बात है, उसके परिजनों ने उसकी जान ठंड की वजह से गई है। उधर, आज ही झज्जर जिले के टीकरी बॉर्डर पर चल रहे धरने में शामिल मोगा जिले के मेवा सिंह नामक एक और किसान की भी दिल का दौरा पड़ने से सांसें थम गई।
इसे मिलाकर अब तक हरियाणा में दिल्ली मोर्चे पर आंदोलन का हिस्सा रहे 7 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से टीकरी बॉर्डर पर मारे गए 4 पंजाब के विभिन्न इलाकों से थे। हालांकि कुंडली बॉर्डर पर इस तरह की यह पहली घटना है। दूसरी ओर किसानों की हिम्मत देखिए कि साथियों की मौत के बाद भी वो लगातार आंदोलन पर डटे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.