बलराज कुंडू ने किया ऐलान, आंदोलन में जान गंवा चुके किसानों के परिवारों को देंगे 2-2 लाख रूपये
रोहतक। हरियाणा की सड़कों पर डटे किसानों के तीखे तेवरों से राज्य की राजनीति पल-पल करवट बदल रही है। कांग्रेस और इनेलो के पूरी तरह समर्थन में उतरने के बाद जजपा नेताओं के सियासी सुर भी बदले हैं। पार्षद, ब्लॉक समिति और जिला परिषद सदस्यों के इस्तीफों का सिलसिला लगातार जारी है।
महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू तो पहले से ही किसानों के समर्थन में थे, लेकिन अब उन्होंने एलान किया है कि किसान आंदोलन के दाैरान जान गंवाने वाले हरियाणा के किसानों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देंगे। साथ ही उन्होंने हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से मांग की है कि किसान आंदोलन में मृतक इन किसानों के आश्रित परिवारों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
बलराज कुंडू पहले दिन से ही किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका में किसानों के साथ टिकरी बॉर्डर पर डटे रहे हैं लेकिन तीन दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनको क्वारेंटाइन होना पड़ा। बलराज कुंडू ने जारी बयान में कहा कि अब तक किसान आंदोलन में हरियाणा के कई किसानों की मौत हो चुकी है।
ऐसे में उन्होंने इन किसानों के परिवारों को आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर किसानों की सभी मांगों को स्वीकार करे, ताकि अपने हकों के लिए सड़कों पर आया अन्नदाता वापस लौटकर अपने खेत-खलिहान संभाल सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.