बुधवार, 2 दिसंबर 2020

कंगना के बड़बोलेपन पर एफआईआर दर्ज

मोमिन मलिक


नई दिल्ली। कई बार जाने-अनजाने में आपसे ऐसी गलती हो जाती है जिससे समाज में भ्रांति की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। खास कर जब ऐसी गलती किसी जानीमानी हस्ती द्वारा की गई हो। अफवाहों पर विश्वास कर अपने ट्वीट्स के जरिए गलत जानकारी देने के मामले में राजदीप सरदेसाई जैसे दिग्गज पत्रकार भी फंस चुके हैं, अब यह बात अलग है कि वामपंथी विचारधारा वाली मीडिया अपने साथी पत्रकारों और नेताओं की गलती को छुपा देते हैं।


लेकिन मामला जब किसी भाजपा अथवा भारतीय संस्कृति का खुल कर समर्थन करने वाली हस्ती हो तो उसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है। ऐसी ही एक हस्ती हैं कंगना रनौत जो विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर प्रखर बयानों के कारण वामपंथी मीडिया की आँखों की किरकिरी बनी रहती हैं।दरअसल कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक महिला आंदोलकारी को शाहीनबाग वाली ‘दादी’ बिलकिस बानो बताया था। अब इसे लेकर कंगना रनौत को पंजाब के एक वकील ने लीगल नोटिस जारी किया है और ट्वीट के लिए माफी की मांग की है।  


पंजाब में ज़ीरकपुर के वकील ने अभिनेत्री कंगना रनौत को कानूनी नोटिस भेजकर अपने ट्वीट पर माफी मांगने की मांग की, जिसमें कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन में एक बूढ़ी महिला को ‘बिलकिस दादी’ बताया गया थाहालांकि वास्तविकता का पता चलने पर कंगना ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था मगर तथाकथित रूप से सुर्खियों में आने के लिए दायर इस केस पर अदालत क्या रुख अपनाती है, इसका पता तो आने वाले दिनों में ही चल सकेगा।                           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...