बुधवार, 9 दिसंबर 2020

जानवरों में घुसा वायरस, 4 शेर संक्रमित

बर्सिलोना। कोरोना वायरस इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी लगातार परेशान कर रहा है। अब स्पेन के बार्सिलोना शहर के एक चिड़ियाघर में चार शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा इस चिड़ियाघर के दो स्टाफ के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


जाला, नीमा और रन रन नाम की तीन मादा शेरों में कोरोना के हल्के लक्षण देखे गए थे। वही कियुंबे नाम के नर शेर में भी ये लक्षण मिले थे। इन चारों का जब टेस्ट कराया गया तो ये सभी शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये चिड़ियाघर इस मामले की जांच हो रही है कि आखिर इन शेरों को कोरोना कैसे हुआ है।  इस चिड़ियाघर के स्टाफ ने इन चारों शेरों पर स्टैंडर्ड पीसीआर स्वैब टेस्ट किया था। ये वही टेस्ट है जो इंसानों पर भी किया जाता है। माना जा रहा है कि ये शेर किसी ऐसे स्टाफ के सदस्य के संपर्क में आए होंगे जो एसिम्टोमैटिक था।
इस चिड़ियाघर की तरफ से आए एक बयान में कहा गया है कि इन सभी शेरों को एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग्स दिए जा रहे हैं और इन शेरों की मॉनीटरिंग भी की जा रही है। इन शेरों को उनके हल्के लक्षणों के चलते ऐसी ही देखभाल की जा रही है। जैसी आमतौर पर हल्के फ्लू के समय की जाती है और ये शेर इस ट्रीटमेंट पर अच्छी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

इस चिड़ियाघर द्वारा जारी स्टेटमेंट में ये भी कहा गया कि कोरोना पॉजिटिव शेरों द्वारा चिड़ियाघर में आने वाले लोगों में कोरोना इंफेक्शन फैलने का खतरा बेहद कम है और इसकी वजह साफ है। क्योंकि जो लोग भी यहां शेरों को देखने आते हैं वो शेरों के इतने करीब नहीं जाते हैं। जिससे इनके बीच संपर्क स्थापित हो पाए।

बार्सिलोना के पशु चिकित्सा सेवा के स्टाफ ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित ब्रॉन्क्स जू से भी इस बारे में संपर्क किया है। इस जू में चार टाइगर और तीन शेर अप्रैल के महीने में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। स्पेन के जू से पहले अमेरिका के इस शहर के जू में ही शेरों के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सबसे पहले सामने आया था। न्यूयॉर्क के इस जू के सभी शेर और टाइगर कोविड से रिकवरी कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, नाडिया नाम का टाइगर पहला ऐसा जानवर है जो अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।                                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...