अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
कप्तान नीरज कुमार जादौन के चार्ज लेते ही हापुड़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई।
हापुड़। थाना सिंभावली पुलिस को बड़ी सफलता मिलीं। सिंभावली पुलिस और एसओजी 1 की संयुक्त टीम ने अवैध/ अपमिश्रित शराब बनाने वह बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के कब्जे से शराब तस्करी में प्रयुक्त एक बोलेरो कार 35 बोतल अंग्रेजी शराब, और शराब बनाने का केमिकल 1 कैन वे भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। हापुड़ कप्तान नीरज कुमार जादौन के चार्ज संभालते ही हापुड़ पुलिस लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। पुलिस ताबडतोड कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। हापुड़ कप्तान लगातार पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दे रहे हैं। जिसका असर हापुड़ में साफ साफ दिखाई दे रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.