अतुल त्यागी
गाँव के ही दबंगो द्वारा दिन दहाड़े कक्षा दस की नाबालिग छात्रा का हथियारो के बल पर अपहरण, परिवार समेत ग्रामीणों में रोष
हापुड। जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव निवासी किसान की पुत्री का सुबह सवेरे उस समय कार सवारों ने अपहरण कर लिया। जब वह घर के दोबारी में झाडू लगा रही थी। छात्रा की चीख पर घर के अंदर से बाहर आयी मां को तमंचा दिखा भयभीत कर ले गये। लडकी को कार में डालकर अपहरणकर्ता, परिजनों ने थाना बहादुरगढ़ में घटना की तहरीर दी। हद तो तब हो गयी। जब शिकायत पत्र पर कोई भी तवज्जो बहादुरगढ़ पुलिस ने नहीं दी। जिसको लेकर परिवार और ग्रामीणों में रोश के चलते ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर ग्रामीणों ने थाना बहादुरगढ़ का घेराव कर थाने पर धरना देकर बैठ गयर और किशोरी जबतक किशोरी की बरामदगी नही होगी। घटना की जानकारी से आहत हैं और पुलिस का घटना की सूचना पर अमल ना करना और पीछे के विवाद में भी संज्ञान ना लेना निंदनीय है। वही परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर में हत्यारो के बल पर अपहरण लिखा है जबकि पुलिस ने एफआईआर में कुछ और ही लिखा दिया गया है और पीड़ित परिवार को न्याय लड़की बरामद के साथ साथ आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करलिया गया है। लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से बहार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.