अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। सैनी महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आज एक सभा का आयोजन मंडल कार्यालय पर किया गया। भारत एक कृषि प्रधान देश है, देश की अधिकांश जनसंख्या का भरण-पोषण कृषि के कारण ही होता है। देश के विकास में कृषि क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान हैं। वर्तमान सरकार की गलत नीतियों के कारण देश का किसान बर्बादी के कगार पर खड़ा हुआ है।
सैनी महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सैनी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि सैनी समाज का मुख्य व्यवसाय कृषि है तथा कृषि से ही उसकी अर्थव्यवस्था चलती है। इसलिए सैनी समाज कृषि किसान आंदोलन का समर्थन करता है तथा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कानूनों का विरोध करता है। उनहोने केंद्र सरकार से मांग की है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य का दायरा बढ़ाकर इसमें सभी फसलों को शामिल किया जाए और सरकार सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करें ताकि सभी किसानों को इसका लाभ मिल सके।
मेरठ मंडल अध्यक्ष डॉ मुकेश सैनी ने कहा कि किसानों को न्यूनतम मूल्य की गारंटी होनी चाहिए ताकि उसको पता हो कि उसकी लागत का उसको न्यूनतम मूल्य तो मिल ही जाएगा कारण न्यूनतम मूल्य न मिलने के कारण आज किसानों की आर्थिक स्थिति अत्याधिक कमजोर होती जा रही है। मेरठ जिला अध्यक्ष दिनेश सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो 1955 में लाए गए कानून को पुनः लागू किया जा रहा है जिसके तहत कोई भी भंडारण कितना भी कर सकता है यह उचित नहीं है इससे कालाबाजारी अत्याधिक पड़ेगी इसलिए इस कानून को तुरंत रद्द करना चाहिए भंडारण की एक निश्चित सीमा होनी चाहिए जो वर्तमान में चल रही है। युवा जिला अध्यक्ष हापुर योगेंद्र सैनी ने कहा कि किसान देश की रीढ़ है और यदि किसान ही बिक गया तो देश में क्या बचेगा जब किसान को अपना फसलों का उचित दाम व्यापारी नहीं देगा तो वह कहां जाएगा। इसलिए वर्तमान कानून पूर्ण रूप से रद्द किए जाने चाहिए। इस अवसर पर अनिल सैनी रोशन लाल सैनी कौशल सैनी मुकेश सैनी पदम सैनी गणपत सैनी ओम प्रकाश सैनी आदि उपस्थित रहे सभी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसान आंदोलन में सैनी महासभा शामिल होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.