सड़क हादसे में सात मरे, दो घायल
बांदा। गुरूवार रात रोडवेज बस की चपेट में आकर आटो सवार सात लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में गुरूवार रात रोडवेज बस की चपेट में आकर आटो सवार सात लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्र ने बताया कि बांदा-कानपुर मार्ग पर का जमालपुर गांव के निकट यह घटना उस समय हुई जब काम समाप्त करने के बाद मजदूर और अन्य लोग बांदा से ऑटो में अपने गांव पपरेन्दा वापस हो रहे थे कि अनियंत्रित रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो कई बार पलट कर क्षतिग्रस्त हो गया। 60 हजार वाहन स्वामियों के राशन कार्ड होंगे निरस्त इस हादसे में पपरेन्दा गांव निवासी ऑटो चालक मंगाराम तिवारी, रामदीन, राम गोपाल, लाल बहादुर और उसकी तीन वर्षीय पुत्री शानवी , लूसन प्रजापति और बिंदु कुरील की मृत्यु हो गयी जबकि जमालपुर गांव की आशा बहू सुमित्रा यादव समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सुमित्रा की हालत नाजुक होने से उसे इलाज हेतु बांदा जिला अस्पताल से कानपुर रिफर किया गया है। उन्होने बताया कि बस चालक अजय बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अन्य घायल का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.