रविवार, 6 दिसंबर 2020

गोरखपुर एम्स में शुरू होगी मरीजों की भर्ती

गोरखपुर। नए साल में एम्स पूर्वांचलवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। एम्स में मरीजों की भर्ती जनवरी से शुरू हो जाएगी। इसके लिए 300 बेड के हॉस्पिटल भवन को जनवरी के पहले पखवाड़े में कार्यदाई संस्था एम्स के सुपुर्द कर देगी। यह जानकारी पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने दी। उन्होंने शुक्रवार को एम्स का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी मे मरीजों के इलाज के इंतजाम को देखा। इसके बाद वह प्रशासनिक भवन गए। जहां उन्होंने एम्स प्रशासन के साथ ही कार्यदाई संस्था हाईट्स व एलएनटी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में वह एम्स प्रशासन के रिपोर्ट से संतुष्ट नजर आए। राज्यसभा सांसद ने बताया कि एम्स को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा हुई है। उन्होंने एम्स के निर्माण प्रगति पर नजर रखने को कहा है। एम्स में इस बार एमबीबीएस की परीक्षा समय से कराई गई। कोरोना संक्रमण का कोई खास असर एम्स की कार्यप्रणाली पर नहीं दिखा है। यह एम्स के बेहतर प्रशासन का नजीर है।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...