गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

गाजियाबादः नशे की जद में फंसता युवा वर्ग

आनंद भट्टाचार्य


गाजियाबाद। लोनी थाना अंतर्गत अशोक विहार चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से अंग्रेजी-देसी शराब, गांजा व अफीम जैसे नशे का कारोबार पूरी तरह फलफूल रहा है। बीते दिनों नशे की लत के शिकार कई जिंदगियों ने मौत को गले लगा लिया । जहां कासिम विहार जैसी कालोनी नशे की मंडी के रूप में चर्चित है वही डर है कि अशोक विहार चौकी पुलिस की लापरवाही और उदासीनता के चलते यह कालोनी भी नशे के कारोबार के मामले में चर्चित ना हो जाए। इस कालोनी के किशोर एवम् युवा पीढ़ी अपने जीवन को समाप्त करने के लिए अग्रसर ना हो जाए। विश्वशनीय सूत्रों के मुताबिक अवैध शराब का कारोबार मुख्य रूप से अशोक विहार चौकी क्षेत्र के अमन गार्डन में किन्नरों की मस्जिद के पास, गढ़ी कटैया के पास कसाना फार्म हाउस वाले मार्ग पर कई ठिकानों पर, तथा गांव के अंदर भी अवैध शराब बेची जा रही है। दूसरी ओर चरस गांझे का कारोबार भी अमन गार्डन जैसी कालोनीयों में फ़ैल रहा है। अगर पुलिस प्रशासन ने स्वार्थ छोड़ कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो उन लाशों का जिम्मेदार कौन होगा जो जहरीले एवम् घातक मादक पदार्थों तथा तेज़ी पर फ़ैल रहे अन्य नशे के पदार्थों के सेवन से खाली प्लॉट एवम् नाली नालो में पड़ी मिला करेंगी।


गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी कई मौते हो चुकी हैं तथा उनकी लाश कहीं ना कहीं चौकी क्षेत्र में ही मिल चुकी हैं। पुलिस की उदारता के पीछे लापरवाही के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से भी मना नहीं किया जा सकता है। छोटे-छोटे मामलों को लेकर स्थानीय विधायक धरने पर बैठ जाते हैं। जबकि यह मामला क्षेत्र के युवा वर्ग से जुड़ा हुआ है और युवा वर्ग नशे के आगोश में डूबने को तैयार है या प्रशासनिक लापरवाही के चलते उन्हें विवश कर दिया गया है। इस कारोबार से कई लोग अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं। जिसके कारण यह अवैध मादक पदार्थों का व्यापार फल फूल रहा है।                                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...