मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

एसिडिटी बीमारी से अब मिलेगा छुटकारा

एसिडिटी होना एक गंभीर समस्या है। जिसके चलते अपच और कई अन्य तकलीफे होने लगती है। कई बार ये गैस सिर में चढ़ जाती है। जिसके चलते दर्द की समस्या होने लगते है और कई बार छाती या शरीर के अन्य हिस्सों में पहुंच जाती है। जिसके चलते दर्द या अकड़न की समस्या होने लगाती है, इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है इससे निपटने के कुछ कारगार उपाय, तो देर किस बात की है आइये जानते है इन उपायों के बारे में


जीरा और अजवाइन है प्रभावी


अजवाइन की तासीर गर्म होती है लेकिन जीरा महादिल होता है। यानी शरीर और रोग की प्रकृति देखते हुए प्रतिक्रिया करनेवाला फूड। एसिडिटी या पेट में जलन होने पर एक-एक चम्मच जीरा और अजवाइन लेकर इन्हें तवे पर भून लें। जब ये दोनों ठंडे हो जाएं तो इनकी आधी मात्रा लेकर चीनी के साथ खा लें। आधे बचे हुए तैयार मिश्रण को अगले समय के भोजन के बाद ले लें।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'जामुन की गुठली' बेहद फायदेमंद, जानिए

'जामुन की गुठली' बेहद फायदेमंद, जानिए  सरस्वती उपाध्याय  जामुन एक ऐसा जबरदस्त फल है, जो हर व्यक्ति बहुत ही चाव से खाता है। लेकिन, अक...