एनसीसी की छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली
कौशांबी। भरवारी कस्बे के कस्तूरबा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज की एनसीसी छात्राओं द्वारा शुक्रवार को भरवारी नगर के विभिन्न सड़कों पर रैली निकाली गई है। इस रैली में विद्यालय की तमाम छात्राओं ने हिस्सा लिया है। कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज भरवारी के एनसीसी सीनियर विंग एवं जूनियर विंग कैडेट्स द्वारा भरवारी नगर क्षेत्र में 4 दिसंबर को यूथ मार्च रैली निकाली गई। रैली का भ्रमण छात्रों ने कस्बे में किया हाथों में झंडा लेकर नारेबाजी करते छात्राओं का जत्था नगर में घूमा यूथ मार्च रैली के दौरान विद्यालय की ANO श्रीमती रेखा सिंह व श्रीमती नीलम सहित तमाम शिक्षिकाएं मौजूद रही।
सुशील केशरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.