मोगा। जिले के गांव जलालाबाद के पास देर रात कुछ युवक एक पुलिसकर्मी से एके.47 राइफल छीन कर भाग गए। घटना मोगा, जालंधर हाईवे पर धर्मकोट क्षेत्र के गांव जलालाबाद के निकट हुई। देर रात करीब 2ः30 बजे नाके पर दो पुलिसकर्मियों के साथ कुछ युवकों का झगड़ा हो गया। युवकों ने दोनों पुलिसकर्मियों के साथ काफी मारपीट की और उनसे एक एके.47 राइफल छीनकर फरार हो गए। पुलिस राइफल बरामद करने और युवकों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि ये युवक देर रात शराब पी रहे थे और गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने उनको टोका तो पत्थर बरसाने लगे।युवकों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाए, एएसआई व हैड कांस्टेबल को लहूलुहान कर डाला
जानकारी के अनुसार, मोगा जिले में देर रात माेगा.जालंधर हाईवे पर धर्मकोट क्षेत्र में गांव जलालाबाद के पास एक पुलिसकर्मी नाके पर था। इस दौरान कुछ युवकों को शराब पीते देखकर गयपुलिसकर्मी ने उनसे पूछताछ की। इसी दौरान युवकों और पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो गया और उनमें कहासुनी हो गई। इसके बाद युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और पत्थर बरसाने लगे। इस दौरान वे एक पुलिसकर्मी की एके.47 राइफल लेकर फरार हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.