रविवार, 6 दिसंबर 2020

दिल्ली सहारा सुब्रत की वीडियो कांफ्रेंसिंग

बेचन प्रसाद यादव



नई दिल्ली। दिल्ली सहारा सुब्रत राय की वीडियो कांफ्रेंसिंग सम्पन्न हुई। जिसमे उँन्होने हम सबकी समस्यायों को ही सुनने एवं उसपर बात करने पर ज्यादा समय दिया। यह कहने पर कि हम सभी कार्यकर्ताओं को मेम्बर के भुगतान नहीं होने से बहुत ही परेशान एवं अपमानित होना पड़ रहा है। साथ ही व्यवसाय कम हो जाने तथा रेगुलर कमीशन नहीं मिल पाने एवं पूर्व के प्राप्त कमीशन/बचत को भी संस्था में ही जमा होने से हम सबका जीवन यापन दुभर हो गया है। उँन्होने कहा कि हम आपकी हर स्थिति परिस्थिति को महसूस कर सकतें हैं…और बड़े ही दृढ़ता एवं आत्मविश्वास के साथ कहा कि आप सबको प्रेषित विडियो एवं न्यूज पेपर द्वारा मैं जो कह रहा हूँ। वह मैं जो स्पष्ट रूप से देख पा रहा हूँ, वही कह रहा हूँ, मैं अपने प्रयासों एवं सफलताओं को अभी विस्तार से आप सबको नहीं बता सकता, कारण आप सब लोग समझतें हैं। एन आई पर पूछे जाने पर उँन्होने कहा कि बहुत ही जल्द सम्भवतः इसी माह के लास्ट वीक तक सुरू हो सकती है, क्योंकि यह प्रतिबन्ध अस्थायी हैं।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...