गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

धांधली नहीं हुई तो सपा की जीत निश्चित

अखिलेश बोले, एमएलसी चुनाव में अगर बिहार जैसी लूट न हुई तो सपा जीतेगी चुनाव


कन्नौज। एक कार्यक्रम में आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादपूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार का विकास हुआ है। इसके अलावा यूपी में कोई विकास नहीं किया गया है, थानों में जमकर लूट हो रही है। किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली बीजेपी सरकार में धान को लूट लिया गया है। किसान परेशान है और आम जनता पर महंगाई और बेरोजगारी की मार है। कहा, सरकार ऐसे कानून बनाए, जिससे किसान को धान की सही कीमत मिल सके और आय दोगुनी हो सके। युवाओं को नौकरी व रोजगार मिल सके,
अखिलेश यादव ने कहा, एमएलसी चुनाव में यदि बिहार जैसी लूट न हुई तो सपा चुनाव जीतेगी। लोकसभा के चुनाव में भी जबरदस्ती चुनाव जीता गया। रेड कार्ड जारी किए गए, लाठियां चलाई गईं। वह आगामी चुनाव में सपा गठबंधन की बात पर टाल गए।
फर्रुखाबाद रोड स्थित रिश्तेदार के त्रयोदशी संस्कार में बुधवार को शामिल होने आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि कन्नौज का विकास पूरी तरह से रोक दिया गया है। बीजेपी ने यूपी का विकास भी रोका है, जिससे प्रदेश बेहद पीछे चला गया है। उन्होंने कहा कि इस बार छिबरामऊ में सबसे ज्यादा वोटों से सपा जीतेगी। कन्नौज की तीनों ही विधानसभा सीटों पर सपा का परचम लहराएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से हटाई गई मंत्री को लेकर भी टिप्पणी की लेकिन नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि अबतक एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी पूरा नहीं हो पाया है।                                  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...