रियाजुल हक
जलालपुर/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के असबरनपुर के पास रविवार को सुबह तेज रफ्तार बस के जोरदार भिड़ंत से बोलेरो सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
जलालपुर थाना क्षेत्र के सेहमलपुर तरियारी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि रविवार को वह अपने भाई शैलेंद्र कुमार जिसकी शादी 5 दिसम्बर 2020 को ग्राम बौरहवां थाना बड़ागांव वाराणसी में हुई है, लड़की की विदाई कराकर अपनी—अपनी गाड़ी से लौट रहे थे।
इसी दौरान उसका भाई रविंद्र उर्फ अतुल अपनी बोलेरो गाड़ी यूपी 65 बीबी 4084 को लेकर बड़ागांव से जलालपुर आ रहा था जिसमें उसके अलावा छह अन्य लोग बैठे थे। गाड़ी असबरनपुर के पास पहुंची ही थी कि इसी दौरान जौनपुर की तरफ से एक बस यूपी 65 डीटी 9354 लहराते हुए तेज गति से बोलेरो से टकरा गयी और गाड़ी के दाहिने साइड में जोरदार टक्कर मार दी जिससे गाड़ी उछलकर दूसरे लेन में चली गयी।
गाड़ी में बैठे संजय चौबे पुत्र रत्नाकर चौबे निवासी कोतवालपुर थाना जलालपुर, जवाहर सरोज पुत्र संवरु सरोज निवासी डेंगूरपुर थाना जलालपुर और रामलाल सरोज पुत्र माधव सरोज निवासी उदपुर की मौके पर ही मौत हो गयी। अतुल उर्फ रविन्द्र सरोज, मजीद सलमान, रामजीत सरोज और इदरीश अहमद गंभीर रूप से घायल हो गये। उनका उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। आरोप हैं कि बस चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है। फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.