बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के आह्वान पर सोराव विधान सभा के पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना के नेतृत्व में निवर्तमान सोराव विधान सभा सपा अध्यक्ष सुभाष यादव, जिला उपाध्यक्ष मेराज आरिफ़, चेयरमैन मऊआइमा, शोएब अंसारी, नदीम इनतेखाब, नि० सपा जिला महासचिव खिन्नी पासी श्याम सिंह यादव, जवाहर यादव, उमैर जलाल, नूरूउद्दीन सैफी, आसिफ अब्बासी, संजीव आर्या, पूर्व प्रधान लालबाबू पटेल, अरविंद श्रीवास्तव, राशिद गुलाम, शानू रामचंद्र यादव, हरिश्चंद्र यादव, इंसानुद्दीन संगम, लाल पाल शमीमुद्दीन, बच्चा चंदा देवी, राम सिंह यादव, नंदलाल यादव, विनोद यादव, अनवार सिद्दीकी, मो. अशरफ अच्छे मनोज केसरवानी, शिव मंगल बिंद, सूबेदार विश्वकर्मा, दशरथ पटेल, रमेश विश्वकर्मा संगम लाल पाल सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों के विरुद्ध केन्द्र के भाजपा सरकार द्वारा तीनों काले कानूनों के रद्द करने और किसानों के आय दोगुनी करने के लिए जब मऊआइमा बाजार में शांतिपूर्ण बंद करा रहे थे। तभी देखा कि जब स्वेच्छा से वहाँ के दुकानदार किसान के समर्थन में अपनी दुकाने बंद कर रहे थे तो मऊआइमा थाने के पुलिस प्रशासन भाजपा सरकार के दबाव में आकर दुकानदारों से जबरदस्ती दबाव बना कर दुकानें खोलवा रहे थे। जिसका विरोध सोराव विधान सभा की पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना ने अपने सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जबरदस्त विरोध किया तो मऊआइमा थाना अध्यक्ष अपने थाना पुलिस और पीएसी सुरक्षा बल के सहयोग से पूर्व विधायक सहित मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर मऊआइमा थाना में बिठा दिया। पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना ने गिरफ्तारी के बाद बोला कि भविष्य में किसानों को बर्बाद करने वाले तीनों कानून जब तक भाजपा की केन्द्र सरकार वापस नहीं ले लेती। तब तक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सपा नेता और कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के हर जनपद में जगह जगह साईकिल यात्रा, पैदल यात्रा लगातार जारी रहेगा। नि. ज़िला उपाध्यक्ष मेराज आरिफ़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी इस भ्रम में न रहे कि पुलिस प्रशासन के द्वारा हमारे बहादुर क्रांतिकारी सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी और दमनकारी कार्यवाही करके सपा के आंदोलन को रोक लेंगे। सुभाष यादव ने कहा कि यदि हमारे सपा नेता और कार्यकर्ताओं के शांति पूर्वक कर रहे आंदोलन कर रहे लोगों के साथ बदसलूकी किया तो प्रशासन के पास गिरफ्तारी करके रखने का जगह भी कम पड़ जायेगा क्यों कि समाजवादियों का इतिहास रहा है कि वह अन्याय के खिलाफ सदैव किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और बेरोजगार छात्र, अन्य किसी दमनकारी कानूनों के खिलाफ सड़क से विधान सभा और लोकसभा तक की लड़ाई लड़ कर न्याय दिलाते रहे हैं। चेयरमैन मऊआइमा शोएब अंसारी ने कहा की संवैधानिक अधिकार के तहत हम सभी को यह अधिकार मिला हुआ है कि जब भी कोई तानाशाह सरकार सत्ता मद में किसान विरोधी कानून पारित करता है, तो उसके खिलाफ हर भारतीय नागरिक का देश हित में शांतिपूर्ण आंदोलन कर के विरोध करने का हक है। लेकिन केन्द्र और राज्य सरकार की वर्तमान भाजपा सरकार सारे नैतिकता को त्याग कर बल पूर्वक जन आन्दोलन और किसान आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है, और गैर कानूनी मुकदमा दर्ज कर आंदोलन कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को डरवाना और धमकाना चाहते है। लेकिन जब तक अन्नदाता किसानों का मांग मानते हुए भाजपा सरकार काले कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक सपा का आंदोलन जारी रहेगा।
मंगलवार, 8 दिसंबर 2020
दमनकारी नीति से आंदोलन नहीं रुकेगाः सपा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'जामुन की गुठली' बेहद फायदेमंद, जानिए
'जामुन की गुठली' बेहद फायदेमंद, जानिए सरस्वती उपाध्याय जामुन एक ऐसा जबरदस्त फल है, जो हर व्यक्ति बहुत ही चाव से खाता है। लेकिन, अक...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.