ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे और नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पहुंचे किसान, दोपहर 2 बजे दिल्ली कूच का ऐलान
विजय भाटी
गौतम बुध नगर। केंद्र सरकार के कानूनों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद (Bharat Band) को सफल बनाने के लिए किसान संगठन पूरी ताकत झोंक रहे हैं। दूसरी ओर गौतमबुद्ध नगर पुलिस हालात पर काबू बनाए रखने के लिए मुस्तैद है। ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट पर भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के कार्यकर्ता पहुंचे हैं। वहां पहले से बैरिकेड करके मौजूद पुलिस ने इन लोगों को रोक लिया। किसानों ने कहा कि वह दिल्ली जाना चाहते हैं। पुलिस ने बताया कि धारा 144 लगी है। वह लोग आगे नहीं बढ़ पाएंगे। इसके बाद किसान यूनियन के कार्यकर्ता सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए हैं। पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। और सूरजपुर पुलिस लाइन ले जाया गया है।
दूसरी ओर नोएडा में मंगलवार की सुबह किसान नेता सुखबीर पहलवान के नेतृत्व में किसान प्रदर्शन करने जा रहे थे। पुलिस ने इन लोगों को रोक लिया और गिरफ्तार करके पुलिस लाइन ले जाया गया है। दोपहर में भारतीय किसान यूनियन और दूसरे संगठनों के कार्यकर्ता दलित प्रेरणा स्थल के बाहर धरने पर बैठ गए। वहां पहले से ही भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। इन लोगों ने घोषणा की है कि 2:00 बजे दिल्ली के लिए कूच करेंगे। चिल्ला रेगुलेटर के पास गौतमबुद्ध द्वार पर करीब 10 दिनों से धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने भी ऐलान किया है कि 2:00 बजे दिल्ली के लिए कूच करेंगे। इन लोगों का कहना है कि दिल्ली जाकर राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे। दूसरी ओर पुलिस ने रास्तों पर बैरिकेडिंग कर रखी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसानों को दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा। चिल्ला गेट और दलित प्रेरणा स्थल पर चल रहे धरने में बैठे किसानों को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.