शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

भड़की ममता, भाजपा के पास कोई काम नहीं है

बीजेपी पर बरसीं ममता- बीजेपी के पास कोई काम
नही
कोलकाता। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं की लगातार मौजूदगी पर भड़की हुई हैं। गुरुवार को बीजेपी नेताओं के काफिले पर पथराव की घटना हुई। ममता ने इसे बीजेपी का ही नाटक बताया। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रहा राजनीतिक युद्ध दिनों-दिन तेज होता जा रहा है। गुरुवार को बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव की घटना हुई इसके बाद दोनों ओर से जुबानी जंग भी खूब चली। सीएम ममता बनर्जी ने पथराव की इस घटना को बीजेपी का नाटक बताते हुए कहा उनके पास कोई और काम नहीं।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रहा राजनीतिक युद्ध दिनों-दिन तेज होता जा रहा है। गुरुवार को बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव की घटना हुई। इसके बाद दोनों ओर से जुबानी जंग भी खूब चली। सीएम ममता बनर्जी ने पथराव की इस घटना को बीजेपी का नाटक बताते हुए कहा उनके पास कोई और काम नहीं, सबके सब यहीं जमे रहते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 और 20 दिसंबर को भी पश्चिम बंगाल दौरे पर जा रहे हैं।
ममता ने कहा उनके पास कोई और काम नहीं है। अकसर गृह मंत्री यहां होते हैं। बाकी समय उनके चड्ढा, नड्डा, फड्डा, भड्डा यहां होते हैं। जब उनके पास कोई दर्शक नहीं होता है। तो वे अपने कार्यकर्ताओं को नौटंकी करने के लिए कहते हैं। ममता का दावा- रैलियों में एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ता 'खुद को थप्‍पड़ मारकर हमपर आरोप'
डायमंड हार्बर इलाके में हुई इस घटना पर ममता ने उंगली उठाते हुए कहा आपके साथ सुरक्षाकर्मी हैं। कोई आप पर हमला कैसे कर सकता है। हमले की योजना बनाई गई होगी मैंने पुलिस से जांच करने के लिए कहा है। लेकिन मैं हर समय झूठ बर्दाश्‍त नहीं करूंगी। वे हर दिन हथियारों के साथ आते हैं। वे खुद को थप्पड़ मार रहे हैं। और इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा रहे हैं। जरा स्थिति के बारे में सोचिए। वे बीएसएफ, सीआरपीएफ, सेना और सीआईएसएफ के साथ घूम रहे हैं। तो फिर आप इतने भयभीत क्यों हो। ममता की बातें सुनकर नड्डा ने कहा उन्होंने मेरे बारे में बहुत सारी संज्ञाएं, विचार और शब्दावली दी है। ममता जी ये आपके संस्कारों के बारे में बताता है। और ये बंगाली संस्कृति नहीं है। ममता जी बंगाल को कितना नीचे ले गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...