नथन पटेल
कल्यानपुर से अहिरारा वाया हिसाम पुर परसखी तक सड़क चौड़ी करण की ग्रमीणों की मांग पर विधायक ने दिया आश्वासन
कल्यानपुर कौशाम्बी। सिराथू तहसील के अहिरारा गांव में सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने पंचायत भवन का लोकार्पण किया है। और इस मौके पर उन्होंने योगी सरकार की विभिन्न योजनाओं का आम जनता के बीच बखान किया है। वहीं आम जनता ने क्षेत्र की तमाम समस्याओं के समाधान की मांग विधायक के समक्ष रखी जिस पर विधायक ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।
विकास खंड सिराथू के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अहिरारा में नव निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण सिराथू विधायक माननीय शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल ने 13 दिसम्बर को अपने कर कमलों द्वारा किया सिराथू विधायक ने योगी सरकार की तमाम योजनाओं को मौजूद जनता के सामने विस्तार से रखा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व ग्रामीणों द्वारा जी टी रोड कल्यानपुर से अहिरारा वाया हिसाम पुर परसखी तक चौड़ी करण रोड की मांग किया इस पर विधायक ने ग्रामीणों की मांग को स्वीकार करते हुए जल्द ही पूरा कराने का आश्वासन दिया प्रधान प्रतिनिधि ने गांव में और भी कई कार्यों के लिए कराए जाने हेतु मांग किया। उसे भी वरीयता के आधार पर पूरा कराने की बात सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने कही।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के अलावा ग्राम के तमाम संभ्रांत व्यक्तियों में पूर्व प्रधान फूलचंद केसरवानी रुद्र प्रसाद पांडेय राजेन्द्र कुमार मौर्य रामचंद्र सरोज बब्बू प्रसाद पटेल सुभाष पटेल विनीत पटेल राम आधार पटेल मो असलम शेर अली लवकुश पटेल अजय पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.