शनिवार, 19 दिसंबर 2020

गाजियाबादः मेयर सहित वार्ड का सामूहिक निरीक्षण

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने पटेल मार्ग वॉर्ड 19 में सामूहिक निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षद प्रदीप चौहान भी मौजूद रहें। निरीक्षण कर दौरान देखने में आया कि लोगों ने नाले के ऊपर अवैध कब्जा कर मकान बना लिए हैं। अंदर कॉलोनी में बंजर पार्क पर स्थानीय लोगों ने अपना समान डाला हुआ था। अधिकारियों को पटेल मार्ग में बहुत गंदगी मिली जिसके लिए महापौर नगर आयुक्त ने सहमति दिखाते हुए नाले के ऊपर अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई। नगर आयुक्त ने पार्षद प्रदीप चौहान को बताया कि पार्क के लिए समान हम देंगे। लेकिन पौधे लगाने का काम स्थानीय युवाओं को करना होगा ताकि अपने हाथ से पौधे लगाने के बाद वह उनका लालन पालन करें। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द साफ सफाई की व्यवस्था कराई जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...