घूस लेते खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़। जिले में मंगलवार को शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को घूस लेते हुए प्रयागराज से आई विजिलेंस की टीम ने पकड़ा है।पकड़े गए आरोपित खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कोहड़ौर थाने में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि आरोप है कि बीईओ ने ब्लॉक के चांदीपुर पूर्व माध्यमिक स्कूल के सहायक अध्यापक मुकेश कुमार दुबे से एरियर निकलवाने के एवज में 20 हजार रू०की मांग की थी। जिस पर शिक्षक मुकेश ने इसकी शिकायत विजिलेंस प्रयागराज से की। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने बीईओ सुशील कुमार कनौजिया को मंगरौरा बीआरसी कार्यालय से रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी जौनपुर जिले का निवासी बताया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.