बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के युवा ओजश्वी अधिवक्ता संजय पाण्डेय "प्रचंड" को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अधिवक्ता सेल का महासचिव नियुक्त किया गया हैं। यह नियुक्ति प्रदेश प्रभारी तथा सांसद माननीय संजय सिंह के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह द्वारा की गई है। जिसके तहत पाण्डेय को पूरे प्रदेश के सभी जनपद न्यायालयों, अधिकरणों और अन्य न्यायालयों में पार्टी अधिवक्ता सेल का गठन करते हुऐ आगमी चुनाव में अधिवक्ताओं की निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करना हैं। पाण्डेय अन्ना आंदोलन से ही संगठन में सक्रिय भागीदारी निभाते हुऐ पूरे दशक से प्रदेश स्तर पर विविध दायित्व निभाते आ रहे हैं। उन्होने कंहा की प्रदेश भर में पार्टी कै विविध अधिवक्ता सेल कै गठन के साथ साथ ही वह यह सुनिश्चित करेंगे की संवैधानिक ढांचे के तहत लोकतंत्रिक ढंग से किसी भी राजनैतिक दल , सामाजिक संगठन या व्यक्तिगत आंदोलनों के दौरान आततायी सरकार द्वारा दर्ज मुकदमों में प्रभावी पैरवी की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.