मनोहर सिंह ठाकुर
मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के बीच एक बार फिर विवाद होता नज़र आ रहा है। मुंबई मेट्रो परियोजना को लेकर आरे में मेट्रो शेड के बाद अब कांजुरमार्ग की जमीन और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। बुधवार को शिवसेना ने सामना में लिखा कि मुंबई मेट्रो परियोजना बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ेगी। साथ ही कहा कि अगर कांजुरमार्ग मेट्रो कार शेड परियोजना को रोका गया तो शिवसेना भी मुंबई में बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए दी गई जमीन पर नजर रख रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा के फ्लोर पर कहा कि “किसी ने बुलेट ट्रेन के लिए नहीं कहा था। बुलेट ट्रेन किसके लिए है? तब मुंबई में बहुत मूल्यवान भूमि इस परियोजना के लिए आवंटित की गई थी।” उन्होंने कहा कि मेट्रो कारशेड के मामले में बेवजह मुंबईकरों के हित के आड़े खार भूमि का नमक ना डालें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.