गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

आंदोलन: रिटायर्ड कर्मचारियों का समर्थन में धरना

भिवानीl जिला उपायुक्त पर रिटायर्ड कर्मचारियो ने किसानों के आंदोलन के समर्थन में धरना देकर प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन दिया और सरकार से किसानों की मांगों का जल्द समाधान करने के लिए कहा गया ।आज के धरने की अध्यक्षता सज्जन कुमार सिंगला ने की तथा संचालन सुखदेव सिंह ने किया।

रिटायर्ड कर्मचारियो को संबोधित करते हुए कहा कि वक्ताओं ने मांग की एक महीने से ज्यादा समय से चले हुए किसानों के आन्दोलन के बाद किसानों से सम्मान पूर्वक बात की जाये ,तीन कृषि कानूनों को रद्द किया, ,बिजली कानून 2020 व पर्यावरण कानून वापिस लिया जाये, किसानों की एम एस पी नुयनतम समर्थन मूल्य देने की गारंटी दी जाये आंदोलन के दौरान बनाये गये मुकदमों को वापिस लिया जाये।

सरकार को थोड़ी बहुत संवदेना दिखाते हुए एक महीने से चल रहे किसान आंदोलन का समाधान किया जाये।हाड़ गला देने वाले वाली सर्दी में 40 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं। यह आंदोलन उपरोक्त मांगों को माने बिना वापिस नही होगा।
रिटायर्ड कर्मचारियों ने आंदोलन को तन मन धन से मदद करने का आह्वान किया गया है ।रिटायर्ड कर्मचारी टोल प्लाजाओ ओर बाडरो पर जाकर भी समर्थन करेंगे।धरने में मा. वजीर सिंह,जयप्रकाश परमार,बलजीत शर्मा,अनिल मुंजाल,फत्ते सिंह,राजबीर रानीवाल,सज्जन सिंह,सुरेश शर्मा,कुलभूषण आर्य , छतर सिंह धनाना,महेंद्र मिताथल,दिलबाग सिंह ,राजकुमार,कोटिया,राजेराम,फूल चंद,रामकिशन, महेंद्र,आदि कर्मचारियो नेताओ ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...