नरेश राघानी
जोधपुर। शहर में कोरोना में घटते पॉजिटिव मरीजों के साथ डिस्चार्ज का आंकड़ा भी घटने लगाा है। बुधवार को दो संक्रमितों की मौत, 78 पॉजिटिव और 70 डिस्चार्ज हुए। लगातार तीसरे दिन डिस्चार्ज का आंकड़ा पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े से कम है। जबकि दिसंबर माह में 20 दिनों तक लगातार डिस्चार्ज का आंकड़ा पाॅजिटिव आ रहे मरीजों से अधिक था। दिसंबर के 23 दिनों में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3858, डिस्चार्ज 8213 और मौत 83 हो गई। जबकि अभी तक कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 58693, डिस्चार्ज का आंकड़ा 53044 और मौत 833 हो गई है। कोरोना खात्मे के लिए 2021 रहेगा खास, वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां जारी,एम्स में हुई दोनों की मौत .बुधवार को दो संक्रमितों की मौत एम्स में हुई। मिल्कमैन कॉलोनी गली नंबर 4 निवासी बदामी देवी (79) की मौत सुबह करीब 5:30 बजे हुई वहीं दूसरी मौत महावीर नगर महामंदिर निवासी श्याम सुंदर लोहिया (63) की मौत 10:45 बजे हुई। मरीज को डायबिटीज और हाइपर टेंशन की बीमारी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.