गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

चण्डी यज्ञ के साथ श्रीराम कथा की होगी शुरुआत

25 दिसंबर से श्री चण्डी यज्ञ के साथ श्रीराम कथा की होगी शुरुआत, 30 दिसंबर को होगी पूर्णाहुति

बहराइच। राजीचौराहा-बेहड़ा रोड पर पिपरिया के श्री चण्डी देवी मंदिर पर आगामी 25 दिसम्बर से श्री चण्डी यज्ञ व श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें देश-विदेश के साधु-सन्तों का जमावड़ा होगा। 25 दिसम्बर से प्रतिदिन सायंकालीन भजन-संध्या, श्रीराम कथा व श्री चण्डी यज्ञ की शुरुआत होगी। 25 से 30 दिसम्बर तक होने वाली यज्ञ में अयोध्या समेत कई धर्मनगरियों से साधु-संतों व कई धर्म संगठनों से जुड़े लोगों का जमघट होगा। आयोजक पं.मुकुंद राम मिश्र ने बताया कि बीते 25 वर्षों से निरंतर यह महायज्ञ होती चली आ रही है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिदिन भंडारा चलता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग दिनों में प्रदेश की नामचीन हस्तियां भी शामिल होंगी। कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइजर व मास्क की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। भंडारे का दिन तक हजारों की संख्या में संतो का जमावड़ा हो जाता है। लेकिन इस बार प्रतिदिन संतो की विदाई का कार्याक्रम रखा जाएगा। जिससे भीड़ न एकत्रित होने पाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...