रविवार, 27 दिसंबर 2020

नोडल अधिकारी ने अभियान का जायजा लिया

नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत सौरई खुर्द में चौपाल लगाकर चल रहे वरासत अभियान का लिया जायजा

कौशाम्बी। प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य समन्वय तथा पशुधन एवं जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार रविवार को सिराथू ब्लॉक के ग्राम पंचायत सौरई खुर्द में बने अस्थायी गौआश्रय केन्द्र में चौपाल लगाकर निर्विवाविद वरासत को खतौनी में दर्ज कराये जाने हेतु चल रहे विशेष अभियान के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। चौपाल में प्रमुख सचिव खतौनी से नाम पढ़कर वरासत के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर गावं में 21 व्यक्ति मृतक पाये गये जिसमें से 13 व्यक्तियों का वरासत खतौनी में नाम दर्ज हो गया है एवं शेष व्यक्तियों की जॉच प्रक्रिया चल रही है उनका भी खतौनी में नाम दर्ज हो जायेगा। इस पर नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक सप्ताह के अन्दर अभियान चलाकर वरासत को खतौनी में दर्ज कराये जाने का निर्देश दिया है। नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि घर के मुखिया की मौत के बाद उसके नाम की सम्पत्ति का राजस्व रिकार्ड में वरासत को 13 दिन बाद दर्ज करा सकते हैं। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि यह अभियान गांवो-गांवो में चलाया जायेगा जिसमें गैर विवादित वरासत दर्ज किये जायेंगे। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि यदि किसी का भी खतौनी में नाम दर्ज नहीं है तो ऐसे लोग संबंधित लेखपाल एवं तहसीलदार से संपर्क कर अपना नाम खतौनी में दर्ज करा सकते है।
नोडल अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वरासत में नाम दर्ज कराने हेतु किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अमित कमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी श्री मनोज, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

राजकुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...