चांदपुर के जंगलों में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
बिजनौर। जमीनी विवाद और आपसी रंजिश के चलते जंगल में रह रहे एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चांदपुर के ग्राम रायपुर खादर में जमीनी विवाद व आपसी रंजिश के चलते 65 वर्षीय मुख्तियार सिंह पुत्र वरियाम सिंह निवासी ग्राम मीरापुर सीकरी थाना हीमपुर जनपद बिजनौर को गोली मार दी गई जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।
जानकारी करने पर परिजनों ने नीरज पुत्र अज्ञात निवासी नारनौर, सुक्खन निवासी जमादीपुर थाना चाॅदपुर, कौशेन्द्र निवासी हस्तिनापुर मेरठ, मक्खन सिंह, दिलावर सिंह और बलकार सिंह निवासी पंजाब पर गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया। गोली कांड के बाद से हत्यारोपी फरार हैं और पुलिस उनकी खोजबीन में लगी हुई है। फिलहाल पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.