गाज़ियाबाद। पुलिस की साइबर क्राइम सैल व कोतवाली नगर पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड सेंटर का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड व कार्ड बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना के आधार पर साइबर क्राइम सैल व कोतवाली पुलिस ने स्टेशन रोड से दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम फैशल खान व शाहबाज खान निवासी डीएलएफ कॉलोनी साहिबाबाद बताए है। आरोपियों के कब्जे से आई-20 कार, दो मोबाइल, 5 आधार कार्ड, डबल आई स्कैनर व लैपटॉप बरामद किए है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अपने एक दोस्त जो कि बैंक में आधार कार्ड बनाता है, उसके साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी, कार्ड बनाकर उनपर नाम व पता बिना दस्तावेज लिए बदल देते थे। सीओ ने बताया कि इन दस्तावेजों का उपयोग आरोपी एकांउट खुलवाने के लिए करते थे। जिसमें लोगों से धोखाधड़ी करके पैसा ट्रांसफर कराते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.