ताली-थाली पीट कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ शंखनाद, अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने बजाई ताली और थाली
कानपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली, घंटा, घड़ियाल, शंख बजाकर केंद्र की गूँगी बहरी सरकार को जगाने और किसानों के अन्दोलन को ताकत देने के लिये केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों एवं तीन काले बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध -प्रदर्शन किया।
सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए यह बताने का प्रयास किया कि देश का अन्नदाता आंदोलन की राह पर है। लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को न दिखाई दे रहा न सुनाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कानपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता थाली, घंटा, शंख, पीपा पीट कर गूंगी बाहरी सरकार को जगाने का काम किया कांग्रेस के कार्यकर्ता हांथो में तिरंगा झंडा लेकर किसान के सम्मान में कांग्रेस मैदान में किसान विरोधी यह सरकार नही चलेगी नही चलेगी नही चलेगी के साथ जुलूस मेस्टन रोड चौक सराफा सुभाषचंद्र बोष प्रतिमा कोतवाली चौराहा होते हुए तिलक हाल में समाप्त हुआ।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि किसान मजदूर विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के अन्नदाता का आंदोलन न सुनाई पड़ रहा न दिखाई दे रहा ऐसी गूंगी बहरी सरकार को एक पल भी शासन सत्ता में रहने का अधिकार नहीं तथा कहा कि अगर किसान विरोधी बिल वापस न हुये तो कांग्रेस का कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा सड़को पर संघर्ष करके काले कानून को वापस लेने के लिए विवश कर देगा । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शंकरदत्त मिश्र, इक़बाल अहमद, के के तिवारी, लल्लन अवस्थी, विजय त्रिवेदी, संतोष पाठक, चंद्रमणि मिश्र, मोहम्मद रफीक, कल्लू, निर्मल गुप्ता, सुबोध बाजपेई, ज़फ़र शाकिर, सोनू सिंह, अमित मिश्रा, ज़फ़र अल लखनवी, संतोष गुप्ता, विजय चौरसिया, लालमन आज़ाद, संजय त्रिवेदी, सुरेश बख्शी, आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.