देवरिया राजस्व निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, डीएम ने किया सस्पेंड
देवरिया। जिले के भाटपाररानी तहसील में राजस्व निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनगो को निलंबित कर दिया है। इस मामलें में एसडीएम भाटपाररानी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
भाटपाररानी में राजस्व निरीक्षक पद पर तैनात देवेंद्र उपाध्याय का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार की शाम वायरल हुआ था। जानकारी होते ही राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी अमित किशोर ने राजस्व कानूनगो देवेंद्र उपाध्याय को वायरल वीडियो के आधार पर निलंबित कर दिया है।
कुछ दिन पूर्व किसी मामले में रिश्वत लेने का वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से आरोपी राजस्व निरीक्षक देवेंद्र उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। एसडीएम भाटपाररानी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.