गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

फोर्ब्सः जारी की सबसे प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट

फोर्ब्स ने जारी की एशिया पैसिफिक में सोशल मीडिया के 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट, बिग-बी,शाहरुख,अक्षय कुमार सहित इन स्टार्स के नाम भी शामिल।
कविता गर्ग
 मुंबई। फोर्ब्स की तरफ से एशिया पैसिफिक में सोशल मीडिया के 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में बॉलीवुड में कई सेलेब्स का नाम है, जिसमें सदी के माहनायक अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान शामिल है। ये स्टार्स एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में सोशल मीडिया पर सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से हैं, जो लगातार खबरों में बने रहे थे।
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहते हैं। आए दिन वो अपने पोस्ट के जरिए फैंस से जुड़े रहते है। कोरोना वायरस को लेकर बिग बी लोगों को शुरू से ही जागरुक करते आ रहे है। इन दिनों अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 12 में नजर आ रहे हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में उनके लिए लिखा गया है कि ‘200 से अधिक फिल्में कर चुके दिग्गज अभिनेता ने मई में अपनी स्टार पावर और सोशल मीडिया फॉलोअर्स का इस्तेमाल करते हुए कोविड -19 राहत के लिए सात मिलियन डॉलर (लगभग 51 करोड़ रुपये) जुटाने में मदद की।
एक्टर अक्षय कुमार की कुछ समय पहले ही फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब रिलीज हुई है। अक्षय ने कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए आर्थिक तौर पर बड़ा योगदान दिया था। उन्होंने 29 करोड़ रुपये दान दिए थे। साथ ही लोगों को कोरोना से बचने के लिए कई उपाय सोशल मीडिया पर बताते नजर आए थे।
एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस साल खबरों में छाई रही। ऐसा कहा जा रहा था कि इस साल रणबीर और आलिया शादी कर सकते है। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नेपोटिज्म को लेकर छिड़ी जंग में उन्हें खूब ट्रोल किया गया। उनकी फिल्म सड़क 2 भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी प्रेगनेंसी के कारण खबरों में बनीं रहीं। अक्सर विराट कोहली और एक्ट्रेस की तसवीरें वायरल होती रहती है। वहीं, अनुष्का की इस साल सीरीज पाताललोक आई थी, जो लोगों को काफी पसन्द आई थी।
वहीं, इस लिस्ट में शामिल अन्य भारतीय सितारों में रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिज, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, श्रेया घोषाल और नेहा कक्कड़ शामिल हैं। ये सारे सेलेब्स भी लॉकडाउन और कोरोना काल में काफी एक्टिव रहे और लगातार खबरों में बने रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...