बुधवार, 30 दिसंबर 2020

अमृतसर: कूड़ा डंप को पावरप्लांट में बदल दिया

अमृतसर की होगी बल्ले-बल्ले
अमित शर्मा  
अमृतसर। पंजाब में अमृतसर पहला ऐसा शहर होगा जिसके कूड़ा डंप को पावरप्लांट में बदल दिया जाएगा। यह काम आने वाले दो सालों के दौरान पूरा हो जाएगा। जुलाई महीने से इस पर काम शुरू हो चुका है। और 38 हजार मीट्रिक टन कचरा बायोमाइनिग कर दिया गया है। दो सालों में नगर निगम के सहयोग से अवर्दा कंपनी की ओर से 10 लाख मीट्रिक टन कचरे को रीसाइकिल या बायोरीमिडिएट कर दिया जाएगा। इस जगह पर अत्याधुनिक वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित होगा। अवर्दा के डायरेक्टर अमित बाजपेई ने कहा कि भगतांवाला साइट पर अब तक 38,000 मीट्रिक टन कचरे की बायोमाईनिग कर दिया है। इस गति से हम वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगभग दो सालों में पूरा कर देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...