शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

भारतीय अर्थव्यवस्था में उम्मीद से बेहतर रिकवरी

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था में उम्मीद से बेहतर रिकवरी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021 के लिए इकोनॉमिक ग्रोथ के अनुमान को रिवाइज कर दिया है। इंडिया रेटिंग्स ने पहले इकोनॉमिक ग्रोथ रेट को -11.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। लेकिन अब इसे बढ़ाकर -7.8 फीसदी कर दिया है।
लेकिन इस बीच अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि यह ग्रोथ कितनी देर तक जारी रहती है। कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था की चाल पहली तिमाही में ऐतिहासिक .23.90 फीसदी तक लुढ़क चुकी थी। दूसरी तिमाही में यह .7.5 फीसदी पर रही थी। हालांकि, इंडिया रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि महामारी के तुरंत खत्म होने की संभावना कम है और आर्थिक गतिविधियों को फिलहाल इसी के साथ रहना होगा। इस आधार पर इंडिया रेटिंग्स को उम्मीद है कि तीसरी तिमाही में GDP की ग्रोथ -0.8 फीसदी रहेगी और चौथी तिमाही में यह 0.3 फीसदी रह सकती है। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में ही ग्रोथ सकारात्म हो सकती है। इंडिया रेटिंग्स द्वारा इस अनुमान के रिवाइज से ठीक एक दिन पहले भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी बुलेटिन में कहा है कि तीसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था पॉजिटिव दायरे मे आ सकती है। इस बुलेटिन में ‘अर्थव्यवस्था की स्थिति’ शीर्षक से एक आर्टिकल में यह बात कहा है। इस बुलेटिन में कहा गया है कि ऐसे कई उदाहरण हैंए जिनसे इस बात के संकेत मिलते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19 की मार से तेजी से उबर रही है। महंगाई काबू करने की जरूरत

हालांकि आरबीआई की इस बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि कई एजेंसियों द्वारा लगाए गए अनुमानों को भी रिवाइज किया जा रहा है और यही मोमेंटम जारी रहता है तो अंतिम तिमाही में आर्थिक वृद्धि और भी जबरदस्त हो सकती है। यह भी कहा गया कि वर्तमान में महंगाई को काबू में करने की जरूरत है नहीं तो इससे आर्थिक ग्रोथ को नुकसान पहुंच सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'  अखिलेश पांडेय  कुवैत सिटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत ...