पंकज कपूर
काशीपुर। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी काले कानून को निरस्त करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का विधानसभा घेराव करने की तैयारियां चल रही है। जानकारी देते हुए प्रेस को जारी अपने बयानों में जिला कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष शशांक सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस का विधानसभा घेराव 21 दिसंबर 2020 प्रातः 11:00 बजे देहरादून में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार या तो ,रोजगार दो या गद्दी छोड़ दो, का उद्घोष युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए।उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के नाम पर भाजपा सरकार मात्र छलती आ रही है। धरातल पर काम फिसड्डी साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि बिल किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ आज देश का हर वर्ग देश के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के आंदोलन के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। और कांग्रेस पार्टी भी देश के अन्नदाता किसानों के साथ तत्पर है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार आम नागरिकों के साथ भेदभाव कर रही है। रोजगार देने में यह जुमलेबाज साबित हो रहे हैं। श्री शशांक ने कहा कि ,रोजगार दो या गद्दी छोड़ दो ,के माध्यम से सरकार को युवा कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएगा। और जनता को भी 21 दिसंबर को होने वाले युवा कांग्रेस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़कर देहरादून में होने वाले विधानसभा घेराव के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता देहरादून विधानसभा का घेराव करने के लिए पहुंचने का आवाहन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.