मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

मां की पुण्यतिथि पर भावुक हुए महानायक

बच्चन मां की पुण्यतिथि पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी मां तेजी बच्चन की पुण्यतिथि पर भावुक हो गये। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। 21 दिसंबर को अमिताभ की मां तेजी बच्चन की पुण्यतिथि थी। इस मौके पर उन्होंने मां के लिए एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है। अमिताभ ने लिखा दुनिया की सबसे खूबसूरत मां हमें छोड़कर चली गईं। सभी मां खूबसूरत होती हैं। इसिलए वह मां होती हैं। मैं जल्दी काम करूंगा और जो तय कार्यक्रम हैं। उन्हें पूरा करूंगा। वह होती तो यही चाहतीं कि जाओ और काम करो मुझे दुख के साथ याद न करो लेकिन हमारा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा। हम सब भी यही मानते हैं। उनकी स्मृति उनकी उपस्थिति और उनका आशीर्वाद हमारे साथ आज भी और कल भी रहेगा। अमिताभ इन दिनों टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन पिछली बार 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थे। अमिताभ की आने वाली फिल्मों में ब्रह्मस्त्र चेहरे झुंड और मेडे जैसी फिल्में शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...