योगी राज में आवारा पशुओं से परेशान किसान
कौशाम्बी। तहसील के हासिमपुर किनार जवाहर गंज और सुरसेनी गांव के लोग अपनी फसल की सुरक्षा को लेकर बहुत परेशान हैं। आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। आवारा पशुओं पर लगाम लगाने के लिए पशु विभाग के अधिकारी कतई तैयार नहीं है।... गौशाला में भी आवारा पशुओं को जिम्मेदार नहीं ले जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है, कि इससे अच्छा तो सपा की सरकार में था। जब आवारा पशुओं से किसान परेशान नहीं थे। सूबे में योगी सरकार बनने के बाद आवारा पशुओं की बाढ़ आ गई है और आवारा पशु किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं। जिससे किसानों के सामने आनाज की दिक्कतें हो रही हैं। तहसील क्षेत्र के हासिमपुर किनार जवाहर गंज सुरसेनी आदि गांव क्षेत्र में आवारा पशुओं की भरमार हो गई है। गेहूं की फसल में किसानों की मेहनत की कमाई व साल भर के अनाज के पीछे आवारा पशु पड़े है और अगर कोई किसान इन आवारा पशुओं के पास जाए तो आवारा पशु उसे दौड़ा दौड़ा के मारते हैं। कुछ दिन पहले एक महिला किसान के ऊपर आवारा पशु ने हमला बोल दिया था वह किसी तरह जान बचा पाई उस दिन से कोई भी आदमी गेहूं में इन आवारा पशुओं को चरता देख कर भी हटाने की हिम्मत नहीं करता की वह पशुओ को हटाने उनके पास चला जाए और इन्हें खेत से बाहर कर दे सरकार इसके लिए जो इंतजाम कर रही है। वह देखने को नहीं मिल रहा किसानों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है और पशु विभाग के अधिकारी आवारा पशुओं पर रोक लगाते नहीं दिख रहे हैं। किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।
अनुराग कुमार कुशवाहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.