रायपुर। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देशभर में आंदोलन हो रहा है। भारत के किसान पिछले करीब एक महीने से नई दिल्ली में जुटे हुए हैं। न ही सरकार किसानों को सामने झुकने को तैयार है और न ही किसान अपने कदम पीछे खींचने को राजी हैं। इस जद्दोजहद में आंदोलन के बीच कई किसानों की जानें जा चुकी हैं। आंदोलन में शहीद उन किसानों की स्मृति और उनके सम्मान में आज प्रदेश के किसान एक दिन का उपवास रखने जा रहे हैं।
उनके समर्थन में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी एक दिन के भूख हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, हमारे अन्नदाताओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ उनके आंदोलन के समर्थन में 23 दिसंबर को मैं एक दिन के उपवास पर बैठ रहा हूं। जो हाथ हमें अन्न देते हैं उनको मोदी सरकार ने ठंड में ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया है। हम सभी को किसानों के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है, किसान हमारे देश की आत्मा हैं जिनके खून पसीने से सिंची हुई यह घरती सोना उगाती है. अन्नदाताओं को न्याय मिले, बना रहे उनका सम्मान, हर समर में हम उनके साथ खड़े, किसान हमारा अभिमान.किसान सभा ने पूरे प्रदेश के किसानों से भी अपील की है कि रोजमर्रा के काम करते हुए इन किसान विरोधी कानूनों की खिलाफत में कल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास करें और अन्न ग्रहण न करें। छत्तीसगढ़ किसान सभा का एक जत्था आज पलवल में दिल्ली की सीमा पर पहुंच चुका है और वहां जारी क्रमिक भूख हड़ताल में कल वहां शामिल भी होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.