अरविंद कुमार सैनी
सहारनपुर। नई दिल्ली से सहारनपुर वाया मेरठ रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है। रेलवे विभाग के अधिकारी ने बताया कि दोहरीकरण के अंतिम चरण का काम देवबंद से टपरी के बीच लंबित था। जिसे रेलवे विभाग ने अब पूरा कर लिया है। 23 दिसंबर को रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार इस ट्रैक का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद इस नई रेलवे लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
मेरठ से मुजफ्फरनगर तक दोहरी लाइन के कार्य को बीजेपी सरकार के दौरान तत्कालीन रेल मंत्री पवन बंसल ने बनाए जाने की घोषणा की थी। दोहरीकरण का काम मोदी सरकार में पूरा हुआ। उसके बाद मुजफ्फरनगर से देवबंद के बीच दोहरीकरण की प्रक्रिया पूरी हुई और अब इसी कड़ी में देवबंद से टपरी तक का दोहरीकरण का काम भी पूरा हो गया है। इससे सहारनपुर से दिल्ली के रेल यात्रियों के लिए समय की बचत हो जाएगी और रेलवे ट्रैक पर जाम भी नहीं लगेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.