मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

नाटक मंडली ने यूपी गेट पर नाटक मंचन किया

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। नए कृषि कानूनों के विरोध में यूपी गेट पर चल रहे किसान आंदोलन में 34 वें दिन मंगलवार की सुबह दिल्ली के निशांत नाट्य मंच ने एक नाटक का मंचन किया गया। दिल्ली से आई नाट्य मंडली ने “पूंजी पतियों के शिकंजे में है मोदी” इस विषय पर एक नाटक का मंचन किया। साथ ही इस दौरन किसान आंदोलन के मंच से कलाकारों ने मेरा रंग दे बसंती के गीत से धरने पर बैठे किसानों का उत्साह वर्धन किया गया। साथ ही धरना स्थल पर आने वाले किसानों के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। हेल्प डेस्क के माध्यम से सभी किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन करने की अपील की गई है। दूसरी ओर किसान आंदोलन में भीड़ कम होने की अपेक्षा लगातार बढ़ती जा रही है।

किसान आंदोलन में बने मंच से वक्ताओं का गुस्सा प्रधानमंत्री और सरकार की अपेक्षा अडानी और अंबानी पर उतर रहा है पर ज्यादा उतर रहा है। वक्ताओं का कहना कि अडानी और अम्बानी किसी भी क्षेत्र को नही छोड़ना चाहता है। वह कृषि से लेकर खेल और सभी क्षेत्रों से मोटी रकम कमान चाहता है। वक्ताओं का कहना था कि अभी तक आइपीएल क्रिकेट प्रतियोगिताओं में केवल आठ टीमें थी। लेकिन अब एक टीम ओर बढ़ा दी गई है। ये टीम गुजरात से होगी जोकि अडानी की टीम होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। कजाकिस्तान विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति...