गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

कैबिनेट मंत्री अरविंद पर कांग्रेसियों ने चूड़ी फैंकी

गदरपुर। कृषि कानूनों के समर्थन में भाजपा द्वारा रुद्रपुर में आयोजित किसान रैली में प्रतिभाग करने जा रहे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के रोष का सामना करना पड़ा।  गुरुवार कोनगर के मुख्य मार्ग पर नैनीताल बैंक के सामने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन प्रीत ग्रोवर एवं कांग्रेस नगरध्यक्ष सिद्धार्थ अरोड़ा द्वारा कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के काफिले पर चूड़ियां फेंककर विरोध प्रदर्शित किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चूड़ियां फेंके जाने पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के वाहन चालक द्वारा पहले तो वाहन को धीरे किया गया लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हरकत को देखकर उसके द्वारा वाहन को आगे बढ़ा लिया। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे द्वारा हाथ जोड़कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिवादन भी किया गया। किसान बिल के समर्थन में भाजपा द्वारा आयोजित किसान रैली में सहभागिता करने जा रहे कैबिनेट मंत्री  अरविंद पांडे को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध की कानों कान भी भनक नहीं हो सकी । वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया में पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी वायरल हो गई, जिसको लेकर तमाम चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...